उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: गर्भवती महिला का पंखे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - ट्रांजिट कैंप थाना

ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र में सात महीने की गर्भवती महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jul 27, 2020, 7:30 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र में एक गर्भवती महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को आत्महत्या से जोड़ रही है. जानकारी के अनुसार महिला का जगतपुरा के रहने वाले युवक सन्नी से प्रेम-प्रंसग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने बीते पहले फरवरी महीने में विवाह कर लिया था. रविवार रात महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली.

पढ़ें:प्रेम संबंधों में पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

परिजनों के मुताबिक रविवार की रात महिला ने सभी के साथ बैठकर खाना खाया था. जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चली गई. सुबह जब पति सन्नी की नीद खुली तो पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

आवास विकास चौकी इंचार्ज धीरज वर्मा ने बताया कि 7 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थियों में पंखे से लटका शव मिला है. मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है और आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details