खटीमा:माता-पिता द्वारा बच्ची की हत्या कर शारदा नदी में फेंकने के बाद पुलिस ने मासूम का शव बरामद कर लिया है. बीते 15 दिनों पहले दुधमुंही बच्ची की हत्या कर माता पिता ने उसे शारदा नदी में फेंक दिया था. पुलिस की लगातार तलाश के बाद मासूम के शव को ढूंढ लिया गया है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया है .
विगत 15 दिनों पहले उधम सिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली में 15 दिसंबर को खटीमा के किलपुरा जंगल से लगे पचोरिया गांव निवासी गोविंद प्रसाद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. तहरीर के अनुसार, उसके भाई की 28 दिन की दुधमुंही बच्ची प्रियांशी को कोई उनके घर से उठाकर ले गया है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: नए साल का तोहफा, घरवालों से फोन पर बात कर सकेंगे कैदी
वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा करते हुए कहा गया कि दुधमुंही बच्ची प्रियांशी की हत्या करने के आरोप में पिता गोविंदा और नगमा माता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. माता-पिता द्वारा पुलिस को बताया गया कि उन्होंने अपनी बच्ची प्रियांशी की हत्या कर उसकी लाश शारदा नहर में फेंक दिया था. खटीमा पुलिस द्वारा लगातार शारदा नहर में मृतक बच्ची प्रियांशी के शव को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शारदा नहर से मृतक प्रियांशी का शव बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने प्रियांशी के शव का पोस्टमार्टम कराकर डीएनए का सैंपल सुरक्षित रख लिया है. जिसके बाद पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर प्रियांशी के डीएनए को माता-पिता गोविंदा और नगमा के डीएनए से मैच कराएगी.