उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए भुवन, हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर हुआ अंतिम संस्कार - jawan body brought to jawahar nagar

पंजाब के पटियाला में नहर में बहे जवान भुवन चंद्र भट्ट का पार्थिव शरीर उनके आवास उधमसिंह नगर के जवाहर नगर लाया गया. भुवन का पार्थिव शरीर देख परिजनों में कोहराम मच गया. हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

soldier bhuvan
भुवन चंद्र भट्ट

By

Published : Sep 22, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 4:05 PM IST

रुद्रपुरःपटियाला के भाखड़ा की इंदिरा नहर में बहे डीप ऑर्डिनेंस यूनिट के जवान भुवन चंद्र भट्ट (Deep Ordnance Unit jawan Bhuvan Chandra Bhatt) का पार्थिव शरीर उनके आवास उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा तहसील स्थित जवाहर नगर (Bhuvan Chandra Bhatt was brought to Jawahar Nagar) लाया गया. तिरंगे से लिपटे जवान भुवन का पार्थिव शरीर देख परिजन बेसुध हो गए. मां, पत्नी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित जवाहरनगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट पटियाला डीप ऑर्डिनेंस यूनिट में तैनात थे. 19 सितंबर रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ घूमने यूनिट से बाहर गए थे. इस दौरान वो इंदिरा कैनाल में बह गए. सेना ने जवान की तलाश के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया. मंगलवार को यूनिट द्वारा आर्मी के जवान का शव नहर से बरामद किया.

हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर हुआ अंतिम संस्कार.
ये भी पढ़ेंःइंदिरा कैनाल में बहे भुवन चंद्र भट्ट की बॉडी बरामद, आज सैन्य सम्मान के साथ हल्द्वानी में होगा अंतिम संस्कार

वहीं, गुरुवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर जवाहर नगर शांतिपुर पहुंचा. भुवन का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखें नम हो गई.

80 किलोमीटर दूर मिला शवः घटना के मुताबिक, डीप ऑर्डिनेंस यूनिट पटियाला में तैनात उधमसिंह नगर जवाहर नगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट का शव घटना स्थल से 70 किलोमीटर दूर खनौरी शहर के पास नहर से बरामद किया गया. इसके बाद आज जवान का पार्थिव शरीर उनके आवास जवाहर नगर लाया गया.

Last Updated : Sep 22, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details