रुद्रपुरःप्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि कोरोना से होने वाली मौत के बाद भी शव तीन दिन तक पोस्टमॉर्टम हाउस में पड़ा सड़ रहा है. रुद्रपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव तीन दिन तक पोस्टमॉर्टम हाउस में पड़ा रहा. मंगलवार देर शाम मृतक के भाई के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के मुताबिक भदईपुरा के रहने वाले एक शख्स की तबीयत खराब हुई, तो उसने 108 एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस ने शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी कोरोना जांच की गई. जांच में शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कुछ दिन बाद शख्स की मौत हो गई. खास बात ये है कि ये शख्स भदईपुरा में अपनी पत्नी के साथ रहता था. पत्नी से अनबन होने के कारण वो अकेला रह रहा था.