उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपनों के इंतजार में पोस्टमॉर्टम हाउस में तीन दिन तक पड़ा रहा शव - पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा रहा तीन दिन तक शव

कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Apr 28, 2021, 3:40 PM IST

रुद्रपुरःप्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि कोरोना से होने वाली मौत के बाद भी शव तीन दिन तक पोस्टमॉर्टम हाउस में पड़ा सड़ रहा है. रुद्रपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव तीन दिन तक पोस्टमॉर्टम हाउस में पड़ा रहा. मंगलवार देर शाम मृतक के भाई के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के मुताबिक भदईपुरा के रहने वाले एक शख्स की तबीयत खराब हुई, तो उसने 108 एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस ने शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी कोरोना जांच की गई. जांच में शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कुछ दिन बाद शख्स की मौत हो गई. खास बात ये है कि ये शख्स भदईपुरा में अपनी पत्नी के साथ रहता था. पत्नी से अनबन होने के कारण वो अकेला रह रहा था.

ये भी पढ़ेंः दो हाईटेक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सीएम आवास से रवाना, चमोली-उत्तरकाशी में देंगी सेवाएं

वहीं अपनों के इंतजार में शव तीन दिन तक पोस्टमॉर्टम हाउस में पड़ा रहा. आलम ये था कि शव से बदबू आने लगी थी. मंगलवार को उसके भाई के आने पर कागजी कार्रवाई के बाद शव सौंपा गया. तब जाकर अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details