उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: होटल के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला बदायूं का रुकुम, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत - CRIME

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में एक शख्स अचेत अवस्था मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से शख्स को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
रुद्रपुर पुलिस

By

Published : Feb 17, 2020, 8:53 PM IST

रुद्रपुर :बाजार चौकी स्थित होटल के कमरे में एक शख्स फर्श पर पड़ा मिला. सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने शख्स को 108 सेवा से जिला अस्पताल ले गई. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचन दे दी है.

पुलिस के मुताबिक शख्स पिछले दो दिनों से होटल में ठहरा हुआ था. मृतक की पहचान रुकुम सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि रुकुम यूपी के बदायूं का रहने वाला था. सोमवार को बाजार चौकी के पास एक होटल में 54 वर्षीय रुकुम सिंह फर्श पर पड़ा हुआ मिला.

संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत.

ये भी पढ़ें:बढ़े हुए सर्किल रेट से लोगों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

वहीं, इस पूरे मामले में रुद्रपुर के कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में एक शख्स नीचे पड़ा हुआ है. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आग की कर्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details