उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगरः अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत

खटीमा शहर के एसडीएम कार्यालय के पास नाले में एक युवक नंदू बिष्ट (50) का शव मिला है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पंतनगर पंतनगर कृषि विवि के आवासीय कॉलोनी में काम कर रहे एक राज मिस्त्री मुसरफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

died
शव

By

Published : Jan 2, 2020, 4:36 PM IST

रुद्रपुर/खटीमाः जिले में नए साल की शुरुआत में ही एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. खटीमा शहर के एसडीएम कार्यालय के पास बहने नाले से एक शव बरामद हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. दूसरी, ओर पंतनगर कृषि विवि के आवासीय कॉलोनी में काम कर रहे एक मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

खटीमा
खटीमा में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई. जब शहर के बीचोंबीच एसडीएम कार्यालय के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम नंदू बिष्ट (50) था. वो कंजाबाग का रहने वाला था. वहीं, पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है.

शव के मिलने से मचा हड़कंप.

ये भी पढ़ेंःदेहरादूनः नेक्सा शोरूम में आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

रुद्रपुर
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के आवासीय कॉलोनी में काम कर रहे एक राज मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हालांकि, इससे पहले मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, किच्छा निवासी मुसरफ गुरुवार को पंतनगर बड़ी मार्केट के पास आवासीय कॉलोनी में काम कर रहा था. तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पंतनगर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं, मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details