खटीमाः प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे का हाल किसी से छुपा नहीं है. सूबे में कई अस्पताल डॉक्टर और संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. जिससे लोगों की जान सांसत में रहती है. इन दिनों नागरिक अस्पताल के ब्लड स्टोरेज में ब्लड खत्म हो चुका है. जिससे मरीजों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मरीजों को बल्ड के लिए यूपी के पीलीभीत, बरेली समेत अन्य अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है.
बता दें कि खटीमा कुमाऊं का प्रवेश द्वार भी माना जाता है. यहां के अस्पतालों में चंपावत, पिथौरागढ़ समेत पड़ोसी देश नेपाल के हजारों मरीज रोजाना इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों अस्पतालों में ब्लड की सुविधा ना होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर स्थित 100 बेड के नागरिक अस्पताल के ब्लड स्टोरेज में एक भी यूनिट ब्लड नहीं है. ऐसे में ब्लड के लिए मरीजों को यूपी के पीलीभीत, बरेली की ओर रुख करना पड़ रहा है. उधर, रुद्रपुर के सरकारी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भी ब्लड की भारी कमी है.