खटीमा:बाल विकास परियोजना ऑफिस सितारगंज में पोषण माह आरंभ होने के संदर्भ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इसमें खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र जोशी, चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश आर्य और उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा उपस्थित अन्य विभागों के अधिकारियों को पोषण माह योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. पोषण माह को सफल बनाने को लेकर स्थानीय खाद्यान्नों को प्राथमिकता देने और निरंतर निगरानी के महत्व को बताया गया.
खटीमा: पोषण माह को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने की बैठक - september nutrition month
बाल विकास परियोजना ऑफिस सितारगंज में पोषण माह आरंभ होने के संदर्भ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पोषण माह को सफल बनाने को लेकर स्थानीय खाद्यान्नों को प्राथमिकता देने और निरंतर निगरानी के महत्व को बताया गया.
पढ़ें:पौड़ी: शिक्षक दिवस पर पेंशन की मांग
सितारगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू लता यादव ने बताया कि अगस्त माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. जिला स्तर पर आयोजित बैठक में निर्देश प्राप्त हुए हैं कि एक सितंबर से 20 सितंबर तक विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराये जाएंगे. कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों, किशोरी और महिलाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी. एनीमिया को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी. पुराने खाद्यान्न जो भूलते जा रहे हैं उन खाद्यान्नों के बारे में लोगों को बताया जाएगा. पोषण माह मनाने का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा सके.