काशीपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा की अलीगंज रोड स्थित ब्रांच को बैंक प्रबंधन ने मंडी ब्रांच में मर्ज करने की सूचना पर बैंक ग्राहकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान बैंक के बाहर भाकियू की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान और बैंक ग्राहक ने प्रदर्शन किया.
दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा की यह ब्रांच पहले केन सोसायटी ब्रांच के नाम से शुगर मिल के पास किसानों के लिए 1975 में खोली गई थी. बाद में इसे अलीगंज रोड पर शिफ्ट कर दिया गया था. बैंक में 10 हजार से अधिक खाताधारक हैं. उच्च अधिकारियों ने बैंक को मुरादाबाद रोड स्थित बैंक की मंडी शाखा में मर्ज करने का फैसला लिया है.
बैंक शिफ्ट करने के विरोध में ग्राहकों का प्रदर्शन. बैंक शाखा के कार्यकारी मैनेजर अजय सिंह चौहान ने बताया कि दो से तीन महीने के भीतर यह शाखा मंडी शाखा में मर्ज हो जाएगी. जब इसकी भनक खाताधारकों और खास तौर पर किसानों को लगी तो भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एकत्र हुए किसानों और अन्य खाताधारकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: IIT रुड़की में बना आइसोलेशन वार्ड, निगरानी में हैं आठ छात्र
रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि बैंक के अधिकारियों से वार्ता करने पर पता चला कि बैंक की यह शाखा फायदे में चल रही है. इस शाखा में अधिकांश खाते किसानों के हैं. साथ ही यहां पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था है. बावजूद किसानों और अन्य खाता धारकों से बिना राय मशविरा किए बैंक के अधिकारियों ने शिफ्ट करने का फैसला लिया है.