उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर चीनी मिल के जीएम से किसानों ने की मुलाकात, रखी ये मांग

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने चीनी मिल के जीएम से वार्ता की. साथ ही चीनी मिल के मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण कराने की मांग की.

bajpur
किसानों ने चीनी मिल के जीएम से की मुलाकात

By

Published : Sep 11, 2021, 8:52 AM IST

काशीपुर:बाजपुर चीनी मिल के पेराई सत्र को समय से शुरू कराने की मांग तेज हो गई है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने चीनी मिल के जीएम से वार्ता की. साथ ही चीनी मिल के मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण कराने की मांग की.

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसान चीनी मिल कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया से मुलाकात की. इस दौरान किसानों ने चीनी मिल के पेराई सत्र को नवंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू कराए जाने और चीनी मिल का मरम्मत कार्य सही तरीके से पूरा कराने की मांग की. इस दौरान किसानों ने कहा कि पिछले वर्ष चीनी मिल का मरम्मत कार्य सही तरीके से पूर्ण न होने से कई बार चीनी मिल को बंद किया गया था.

पढ़ें-भिकियासैंण में GPWO का धरना 17वें दिन भी जारी, इन मांगों को लेकर है आंदोलन

जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. साथ ही किसानों ने कहा कि चीनी मिल को गन्ना देने में किसानों को काफी परेशानियां आती हैं, जिससे किसान गन्ने की खेती से मुंह मोड़ रहा है. वहीं चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया ने कहा कि चीनी मिल के पेराई सत्र को 15 नवंबर तक शुरू करा दिया जाएगा और मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details