उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर तहसील ने जारी की टॉप 5 बकायेदारों की लिस्ट, कुर्की-नीलामी के आदेश - uttarakhand news

वित्तीय वर्ष खत्म होने से दो महीने पहले ही रुद्रपुर तहसील ने बकाया वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में टॉप बकायेदारों के नाम की लिस्ट जारी करने के साथ ही सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

Rudrapur tehsil released list of defaulters

By

Published : Feb 3, 2019, 3:26 PM IST

रुद्रपुर: जिला प्रशासन ने वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. बकाया वसूली के लिए रुद्रपुर तहसील ने टॉप फाइव बकायेदारों की लिस्ट जारी की है. दरअसल, वित्तीय वर्ष से दो माह पहले विभागों ने बकायेदारों की सूची जारी की थी. बावजूद इसके जब कर्मचारियों ने बकाया जमा नहीं किया तो विभागों ने आरसी काटकर वसूली के लिए प्रशासन को सौंप दिया. इस कार्रवाई के बाद प्रशासन की ओर से पांच बड़े बकायेदारों की सूची जारी की गई है.

सूची जारी करने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने बकायेदारों के खिलाफ नीलामी और कुर्की की कार्रवाई आदेश जारी कर दिए हैं. लिस्ट जारी करने के साथ ही वसूली के लिए अधिकारियों का अमीनों संग बैठकों का दौर जारी है.

जानकारी देती युक्ता मिश्रा, एसडीएम

एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से बकायेदारों को लेकर कार्रवाई चल रही है. इसके संबंध में सभी पटवारी और अमीनों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि जितने भी रुद्रपुर तहसील में बकायेदार हैं उनके खिलाफ गिरफ्तारी, कुर्की ओर नीलामी की कार्रवाई शुरू की जाये. उन्होंने बताया कि ये लंबे समय से सरकार के बकायेदार बने हुए हैं. सभी की आरसी काट दी गयी है.

रुद्रपुर तहसील के टॉप फाइव बकायेदारों की सूची-

  • बीटी इंजीनियरिंग पन्तनगर - राज्यकर - 2593906 - कुर्की की कार्रवाई.
  • एसपीएम ऑटोमोटिव पन्तनगर - राज्यकर - 2425390 - कुर्की की कार्रवाई.
  • महेश चंद्र अनुज्ञापी - आबकारी - 1648907 - साइटेशन जारी.
  • स्वर्ण कौर - बैंक ऋण - 1608551 - अचल संपत्ति की नीलामी.
  • कृष्णपद - बैंक ऋण - 1520000 - अचल संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details