रुद्रपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की करतूत के बाद देश में विरोध शुरू हो चुका है. भूतपूर्व सैनिकों, व्यापारियों और के बाद अब भाजयुमो ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रुद्रपुर में चीन का पुतला फूंककर चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील की है.
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर उपजे विवाद के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारियों, भूतपूर्व सैनिकों के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता चीन का विरोध कर रहे हैं. आज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर उसका पुतला फूंका.