काशीपुर: भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक वर्ग का आज समापन हो गया. भाजपा के दो दिवसीय विस्तारक वर्ग के दूसरे दिन भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, उत्तराखंड संगठन महामंत्री अजेय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा विस्तारक प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक, प्रदेश पाठक युद्धवीर सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे.
बता दें बीते रोज काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक होटल में भाजपा का दो दिवसीय विस्तारक वर्ग का कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसका शुभारम्भ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया. आज विस्तारक वर्ग के दूसरे और आखिरी दिन वर्ग समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुए.
भाजपा के दो दिवसीय विस्तारक वर्ग कार्यक्रम का समापन पढ़ें-फूलों की घाटी में खिला जापानी 'ब्लू पॉपी', देखने खिंचे चले आते हैं विदेशी सैलानी
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा विस्तारक वर्ग का प्रमुख उद्देश्य सभी विधानसभाओं में नियुक्त किये गए विस्तारकों का कार्य बूथ रचना, पन्ना प्रमुखों की रचना करने के अलावा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को आम जनता तक भली-भांति पहुंचाना है.
पढ़ें-फूलों की घाटी का पर्यटक कर रहे दीदार, सैलानियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में बूथ पर विजयश्री प्राप्त करना तय किया गया है. उन्होंने कहा अगले सप्ताह से पार्टी बूथ विजय अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत वह भी स्वयं 5 बूथों पर जाएंगे. इसके अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सरकार के मंत्री, विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी अध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी और पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ के विजय श्री अभियान को बल प्रदान करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि किस तरह से बड़े अंतर से उस बूथ को जीता जाए.