उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में भारी बारिश के बीच अजय भट्ट ने निकाली तिरंगा यात्रा, उमड़ा 'देशप्रेमियों' का सैलाब - रुद्रपुर तिरंगा यात्रा

15 अगस्त से पहले देशभर में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देशभक्ति के रंग से रंगा जा रहा है. रुद्रपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारी बारिश के बीच तिरंगा यात्रा निकाली. इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए.

Rudrapur Tiranga Yatra
रुद्रपुर तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 13, 2023, 9:52 PM IST

रुद्रपुरःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश में जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रविवार को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा समेत भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया.

तिरंगा यात्रा ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान से शुरू हुई, जो शहर से होती हुई गांधी मैदान पहुंची. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रैली का समापन किया. इस दौरान युवाओं और स्थानीय लोगों का जोश देखने लायक था. बारिश के बीच भी रैली में भारी भीड़ उमड़ी रही. तिरंगा रैली को आकर्षण बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी किए. इस्कॉन टेंपल से जुड़े अनुयायियों ने भी हरे रामा-हरे कृष्णा का कीर्तन कर यात्रा में लोगों को जोड़े रखा. दूसरी तरफ भारत माता की जय, वंदे मातरम् के उद्घोष से रैली में लोगों का उत्साह लगातार बढ़ता रहा.
ये भी पढ़ेंःचढ़ने लगा आजादी का रंग, उत्तराखंड में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम, ली गई देश सेवा की शपथ, देखिए तस्वीरें

यात्रा के समापन पर अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रत्येक घर में लोगों द्वारा तिरंगा लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान और शान है. उन्होंने कहा कि जिस एकता से आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है और हजारों लोग जुड़े हैं, उसी एकता से राष्ट्र की समस्याओं को हल करने के लिए एक होना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details