जसपुर: देश में लड़ी जा रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग के बीच इससे बचाव को लेकर हर एक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरुक करने में जुटी हुई हैं. इसी के चलते आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों में मास्क वितरित किए.
बता दें, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज पाल एवं महुआडाबरा मंडल के अध्यक्ष विनीत चौहान ने कोरोना वायरस की वजह से परेशान लोगों की मदद करने के उददेश्य से ग्रामीणों को मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है, जिसके तहत ग्राम कासमपुर से हस्तनिर्मित मास्क बांटने की शुरुआत की गई. पहले दिन मनोज पाल और विनीत चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार मास्क बांटे. मनोज पाल ने बताया कि वह पांच हजार मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में बांटेंगे.