उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों क्षेत्रों में बांटे हाथ से बने मास्क - Mahuadabra division president Vineet Chauhan

देश में लड़ी जा रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग के बीच इससे बचाव को लेकर हर एक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरुक करने में जुटी हुई हैं. इसी के चलते आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों में मास्क बांटे.

Jaspur
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों क्षेत्रों में बांटे हाथ से बने मास्क

By

Published : May 2, 2020, 11:31 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:13 PM IST

जसपुर: देश में लड़ी जा रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग के बीच इससे बचाव को लेकर हर एक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरुक करने में जुटी हुई हैं. इसी के चलते आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों में मास्क वितरित किए.

बता दें, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज पाल एवं महुआडाबरा मंडल के अध्यक्ष विनीत चौहान ने कोरोना वायरस की वजह से परेशान लोगों की मदद करने के उददेश्य से ग्रामीणों को मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है, जिसके तहत ग्राम कासमपुर से हस्तनिर्मित मास्क बांटने की शुरुआत की गई. पहले दिन मनोज पाल और विनीत चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार मास्क बांटे. मनोज पाल ने बताया कि वह पांच हजार मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में बांटेंगे.

पढ़े-अच्छी खबर: लॉकडाउन में फंसे 500 लोगों को देहरादून से पौड़ी भेजा गया

वहीं, मंडी सचिव संजय शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को खाद्य निगम, खाद्यान्न गोदाम, केंद्रीय भंडारण निगम के करीब 150 मजदूरों को मास्क वितरित किए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया.

Last Updated : May 26, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details