खटीमाः बीजेपी द्वारा उत्तराखंड में पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. चम्पावत जिले के टनकपुर में पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के साथ चुनावी जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशी के लिये वोट मांगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीतेगी.
कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवार ऐतिहासिक मतों से विजयी होंगे. पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत हो चुकी है. सभी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं की जाएंगी.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में जनसभा करने त्रिवेंद्र सिंह रावत चंपावत जिले के टनकपुर में प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के साथ पहुंचे. जनसभा में सीएम ने केंद्र सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाकर पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. वहीं इस मौके पर टनकपुर व बनबसा के नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार व रेणु अग्रवाल ने बीजेपी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ली. साथ ही कई वार्ड मेम्बर-ग्राम प्रधानों सहित दर्जनों लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने जनसभा की वहीं, मीडिया से सीएम ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है और पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता का मोदी के प्रति उत्साह देखकर उन्हें पूरा भरोसा है कि राज्य की सभी पांच सीट भारी मतों से बीजेपी जीतेगी.
वहीं पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि पिछले पांच साल में केंद्र सरकार ने इतने काम कराए हैं, जो पिछले 70 सालों में पहाड़ो में नहीं हुए थे. जिसका उदाहरण आल वेदर रोड और गांव-गांव में सड़कों का बिछा जाल है.