उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा पहुंची काशीपुर, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत - uttarakhand assembly election 2022

शनिवार को भाजपा की विजय संकल्प यात्रा काशीपुर पहुंची. इस दौरान यात्रा का भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया.

By

Published : Jan 2, 2022, 7:27 AM IST

काशीपुर:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तराखंड में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा चल रही है. शनिवार को भाजपा की विजय संकल्प यात्रा काशीपुर पहुंची. इस दौरान यात्रा का भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया.

भाजपा के नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट से सांसद और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट रामनगर होते हुए विजय संकल्प यात्रा को लेकर देर शाम काशीपुर पहुंचे. विजय संकल्प यात्रा रथ लेकर अजय भट्ट, स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता रामनगर रोड, स्टेडियम रोड, मानपुर रोड से होते हुए मोहल्ला किला चौक पहुंचे. जहां से अजय भट्ट कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ पैदल ही मुख्य बाजार, नगर निगम रोड होते महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे. जहां विजय संकल्प यात्रा जनसभा के रूप में तब्दील होकर समाप्त हुई.

इस दौरान मंच से अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित मे चलाई जा रही लाभकारी नीतियों और योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. वहीं विपक्षी दलों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि विजय संकल्प यात्रा आम जनमानस का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कड़ाके की ठंड में शाम को 7:15 बजे काशीपुर में विजय संकल्प यात्रा पहुंचने पर भी आम जनमानस भरपूर संख्या में विजय संकल्प यात्रा का स्वागत करने के लिए पहुंचा. इससे साफ हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राज्य में बहुत बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

पढ़ें:निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर बोले- नेता किसी का शिष्य नहीं, CM धामी ने जोड़े हाथ, लगे ठहाके

उन्होंने कहा कि साफ तौर पर देखा जा रहा है कि आम जनता ने अपना मूड बना लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी को ही पूर्ण बहुमत देंगे. इस दौरान स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, ऊधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, बलराज पासी, इंतजार हुसैन, गांधार अग्रवाल, सरबजीत सिंह, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी, मंजू यादव, रीति नागर, गीता चंद्रा आदि अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details