उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का पलटवार- हार की बौखलाहट की वजह से कांग्रेस कर रही प्रदर्शन - खटीमा विधायक पुष्कर धामी

खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार की जनहित नीतियों से कांग्रेस सरकार बौखला गई है, इसलिए सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रह ही है.

खटीमा विधायक पुष्कर धामी

By

Published : Jul 17, 2019, 11:48 AM IST

खटीमा:राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शनों पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी ने बोला हमला है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले पूर्ण बहुमत से कांग्रेस बौखला गई है और अपनी खास बचाने के लिए कांग्रेस सरकार को घेरने का काम कर रही है.

खटीमा विधायक व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जनहित की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. लगातार जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर राज्य सरकार काम कर रही है. जिससे कांग्रेस बिल्कुल हताशा के कगार पर आ गई है. उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस को सबस सिखाएगी.

खटीमा विधायक पुष्कर धामी

पढ़ें- बागपत जेल से रुड़की लाया गया कुख्यात रोबिन खोखर, पुलिस ने घंटों की पूछताछ

बता दें, आपसी गुटबाजी में फंसे कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने कुछ दिनों से बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश एक ओर जहां बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने समर्थकों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details