उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर निकाली तिरंगा यात्रा - जाने पर निकाली

केंद्र सरकार  के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देश में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी मेंमांत क्षेत्र खटीमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर निकाली तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 11, 2019, 3:23 PM IST

उधम सिंह नगरः केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देश में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी मेंमांत क्षेत्र खटीमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर निकाली तिरंगा यात्रा
बता दें कि त्रिरंगा यात्रा के आयोजक विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 70 सालों के इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया है. वहीं, सीमा पर 43 हजार से ज्यादा शहीदों की आत्माओं को भी इस फैसले से शांति मिली है. इस अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की वीरांगनाओं और भूत-पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. इस तिरंगा यात्रा में नेपाल से आए लोगों ने भी हिस्सा लिया. आयोजकों का कहना है कि ये तिरंगा यात्रा जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों को समर्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details