उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहीं रहीं उत्तराखंड BJP की 'दीदी', उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी की कोरोना से मौत - रुद्रपुर बीजेपी उपाध्यक्ष मौत समाचार

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी की कोरोना से मौत हो गई. सोमवार सुबह उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली. इसको बाद से भाजपा में शोक की लहर है. तमाम भाजपा नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

राजकुमारी गिरी
राजकुमारी गिरी

By

Published : May 10, 2021, 10:31 AM IST

रुद्रपुर:राज्यभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी उर्फ दीदी की कोरोना से मौत हो गई. सोमवार सुबह उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली. इसको बाद से भाजपा में शोक की लहर है. तमाम भाजपा नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बता दें कि, कुछ दिन पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से उनका इलाज मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में चल रहा था. उनकी देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और सुबह उनकी मौत हो गई.

पढ़ें:देहरादून में महंगे दाम पर धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, विकासनगर से एक गिरफ्तार

भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने सोशल एकाउंट के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन को भाजपा परिवार और लोगों के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details