BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा रुद्रपुर:बीजेपी इन दिनों आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. यहीं कारण है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अगल-अगल जिलों में जाकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति बना रहे हैं. बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रुद्रपुर में थे. यहां उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए कई नेता आवदेन कर रहे हैं.
रुद्रपुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत किया. रुद्रपुर के एक निजी होटल में महेंद्र भट्ट ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस पर जमकर तंस कसा तो वहीं बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
पढ़ें-'कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा निकाले या नाक रगड़े, BJP का कुछ नहीं बिगड़ने वाला'
महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित कर देश को संदेश दिया है. साथ ही राज्य सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है.
वहीं, महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड में कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर भी चुटकी ली है. इस दौरान कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को हाथ जोड़ो नहीं, बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस के नेता बीजेपी ने आने के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसीलिए बीजेपी को सदस्यता दिलाने के लिए चयन कमेटी बनाने की जरूरत पड़ गई है.
पढ़ें-इस साल बीजेपी-कांग्रेस के कई नेता हुए 'पैदल', अर्श से फर्श तक की पूरी कहानी
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है, जिससे जनता काफी खुश है. उन्होंने कहा कि वह दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनसे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा ज्वॉइन करने की इच्छा जताई है.
हल्द्वानी भी पहुंचे महेंद्र भट्ट:रुद्रपुर के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हल्द्वानी पहुंचे, यहां भी उन्होंने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उत्तराखंड के लिए अटल बिहारी वाजपेई प्रेरणा श्रोत है. क्योंकि उन्हीं के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य बनाया गयाय इसलिए 25 दिसंबर को भाजपा संगठन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी प्रत्येक बूथ में जाकर सुना जाएगा, मंत्री विधायक और पार्टी के पदाधिकारी सभी बूथों में जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने कार्रवाई करते हुए बड़ी नजीर पेश की है, साथ ही अपराध करने वालों को धामी सरकार किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी.