उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने 'बयानवीरों' को दी नसीहत - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी

अजय भट्ट जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक लेने उधम सिंह नगर पहुंचे थे. इस बैठक में जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भट्ट ने केंद्र पोषित 42 योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और बैठक में मौजूद विधायकों को कई सुझाव दिए.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने 'बयानवीरों' को दी नसीहत

By

Published : Nov 16, 2019, 7:55 PM IST

उधम सिंह नगरः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सीट से सांसद अजय भट्ट एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़ उपचुनाव में पार्टी की भारी मतों से जीत दर्ज करने बात कही है. वहीं, महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक हलचल को लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना गठबंधन का धर्म निभाने में विफल साबित हुई है.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने 'बयानवीरों' को दी नसीहत

शनिवार को अजय भट्ट जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक लेने उधम सिंह नगर पहुंचे थे. इस बैठक में जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भट्ट ने केंद्र पोषित 42 योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और बैठक में मौजूद विधायकों को कई सुझाव दिए.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेते हुए एक बार फिर जिले की समीक्षा करें. वहीं, जो गांव अबतक सड़कों से वंचित हैं. वहां सड़क के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजें.

ये भी पढ़ेंःएक सप्ताह के अंदर होगी नर्सों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

इस दौरान भट्ट ने पिथौरागढ़ उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. दिवंगत प्रकाश पन्त द्वारा पिथौरागढ़ में कई विकास कार्य किए गए थे. वहीं, अब उनका सपना उनकी पत्नी चंद्रा पन्त पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि चन्द्रा पन्त पिथौरागढ़ उप चुनाव में भारी मतों से विजयी होंगी.

वहीं, महाराष्ट्र चुनाव में उन्होंने शिवसेना पर बोलते हुए कहा कि शिवसेना गठबंधन का धर्म नहीं निभा पा रही है. जिस तरह से बीजेपी को रोकने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सामने आए हैं. ऐसे में ये दोस्ती ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details