उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में प्रह्लाद जोशी करेंगे कार्यकर्ताओं संग बैठक, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन - Prahlad Joshi

बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आज रुद्रपुर पहुंच रहे हैं. यहां वह विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे.

BJP state election in-charge Prahlad Joshi
प्रह्लाद जोशी करेंगे कार्यकर्ताओं संग बैठक

By

Published : Dec 19, 2021, 12:03 AM IST

रुद्रपुर: 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) को देखते हुए कार्यकर्ताओं के मन को टटोलने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी (BJP state election in-charge Prahlad Joshi) आज रुद्रपुर पहुंच रहे हैं. आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वह विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के संग बैठक करेंगे. इस दौरान प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.

विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में पहली बार केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आ रहे हैं. इस दौरान वह जनपद के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State Ajay Bhatt), प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय सहित संगठन के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:विजय संकल्प यात्रा में जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी, कहा- 2022 में BJP की जीत सुनिश्चित

बीजेपी जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने बताया की जिले में पहली बार चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आ जा रहे हैं. जिसकी तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर ली है. आज सुबह 10 बजे से 4 बजे तक वह विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ताओं से बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर मंथन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details