उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Khatima MLA भुवन कापड़ी के एक साल के कार्यकाल पर BJP ने उठाया सवाल, कहा- कोई काम नहीं किया

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का एक साल हो गया है. एक वर्ष का कार्यकाल हो जाने पर भाजपा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं वहीं कांग्रेस के वादों को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं. खटीमा में कोई काम ना होने के भी आरोप लगाए हैं.

press conference of bjp
भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Mar 11, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 10:31 AM IST

भुवन कापड़ी के एक साल के कार्यकाल पर BJP ने उठाया सवाल

खटीमा: 10 मार्च को 2022 को राज्य के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए थे. इस चुनाव में खटीमा से कांग्रेस के नेता भुवन चंद्र कापड़ी विधायक बने थे. जिनके कार्यकाल का भी एक साल पूरा हो गया है. विधायकी का एक साल पूरा होने पर खटीमा में बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खटीमा से कांग्रेसी विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुये जनता से किये हुये वादों का जवाब मांगा है.

किसी तरह का विकास नहीं हुआ इस एक साल में: बीजेपी ने कहा कि विधायक द्वारा एक साल पूरा होने पर भी अपनी विधायक निधि नहीं खर्च करने से किसी भी प्रकार के विकास कार्य नहीं हुये हैं. विधायक कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर खटीमा में बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खटीमा के कांग्रेसी विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के एक वर्ष के विधायक काल को निराशाजनक बताया है. बीजेपी नेता व मंडी चेयरमैन नंदन सिंह ने कहा कि कांग्रेसी विधायक ने जनता से झूठे वादे कर चुनाव जीता है.
यह भी पढें: PRD Jawan Problems: राज्य आंदोलनकारियों ने पीआरडी जवानों की समस्याओं को उठाया, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

विधायक निधि भी खर्च नहीं की: बीजेपी ने आरोप लगाया कि विगत एक वर्ष के अपने विधायकी काल में उन्होंने कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं किया है जिसे वह अपनी उपलब्धि बता सकें. खटीमा से कांग्रेसी विधायक भुवन चंद्र कापड़ी कोई काम नहीं कर रहे हैं. उल्टे मुख्यमंत्री पर खटीमा में कोई कार्य नहीं करने देने का आरोप लगा रहे हैं. विधायक ने अपनी विधायक निधि भी खर्च नहीं की है. वहीं मुख्यमंत्री लगातार खटीमा के दौरे कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार घोषणा कर रहे हैं. पूर्व की घोषणाओं पर कार्य लगातार जारी है.

Last Updated : Mar 11, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details