उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़े को लेकर लेकर मुखर हुए बीजेपी कार्यकर्ता, आंदोलन की दी चेतावनी - bjp protest

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका को शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि से जल्द कूड़ा हटाने की मांग की. साथ मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

khatima
खटीमा में फैले कूड़े को लेकर बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Aug 27, 2020, 3:26 PM IST

खटीमा: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसील से कूड़ा हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका को शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि से जल्द कूड़ा हटाने की मांग की. साथ ही मांगों पर गौर न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कूड़े को लेकर लेकर मुखर हुए बीजेपी कार्यकर्ता.

पढ़ें-उत्तराखंड में एक्शन में 'आप', चैंपियन और महेश नेगी को लेकर प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

दरअसल, सीमांत क्षेत्र खटीमा में पुरानी तहसील में शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि पर नगर पालिका द्वारा कूड़ा डालने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसी के तहत आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुरानी तहसील पहुंचकर नगर पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

वहीं, नगर पालिका द्वारा पुरानी तहसील में डाले गए कूड़े को शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों का अपमान बताया. साथ ही नगर पालिका से शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि से जल्द कूड़ा हटाने की मांग की. इसके साथ ही कूड़ा न हटाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की भी चेतावनी दी. वहीं इस मामले में नगर पालिका ईओ धर्मानंद शर्मा ने कहा कि जल्द कूड़ा हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details