उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में नड्डा ने लोकतांत्रिक सेनानियों से की मुलाकात, कहा- अंबेडकर के मिशन पर चलती है बीजेपी

उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी, भीम राव अंबेडकर के कार्यों से प्रेरणा लेने का प्रण लिया और आपातकाल में जेल गए कई लोकतांत्रिक सेनानियों से भेंट की और उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Nov 16, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 1:56 PM IST

रुद्रपुर: दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज अपने दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात के साथ की. उन्होंने उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जेपी नड्डा के साथ मौजूद थे. इससे पूर्व वहां पहुंचने पर सिख समाज के लोगों ने नड्डा का फूल मालाओं से स्वागत किया.

अंबेडकर के पदचिन्हों पर चल रही बीजेपी:बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि शहीद उधम सिंह के भीतर देश भक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा था. आज ऐसे महान क्रांतिकारियों की देश भक्ति से प्रेरणा लेने की जरूरत है. शहीद उधम सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. कलेक्ट्रेट के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा, यहां पर उन्होंने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रुद्रपुर में नड्डा ने लोकतांत्रिक सेनानियों से की मुलाकात

इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ अंबेडकर ने देश में समानता लाने का सबसे बड़ा काम किया. आज हमें संविधान से जो भी अधिकार मिले हैं वह सब बाबा साहब डॉ अंबेडकर की देन है. अंबेडकर ने सबको समानता का अधिकार देने का जो काम किया था, उसकी तर्ज पर आज भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के लक्ष्य पर मिशन के साथ काम कर रही है.

लोकतांत्रिक सेनानियों से मुलाकात:इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा के ओमेक्स स्थित आवास पर पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां पर आपातकाल में जेल गए कई लोकतांत्रिक सेनानियों से भेंट की और उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. नड्डा ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों से उनके संस्मरण सुने और उनके योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपने जीवन को झोंककर अपने परिवारों की भी परवाह नहीं की.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने आपातकाल लागू कर दुनिया मे भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया था. पूरे देश में जब इमरजेंसी के विरुद्ध आवाज उठी, तो हजारों लाखों लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया. उस क्रूर काल को न तो कभी भुलाया जा सकता है और न ही माफ किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज हमें लोकतंत्र महान सेनानियों के त्याग और बलिदान की वजह से ही मिला है. आज पूरे विश्व में हमारी सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली है, वो इन्ही लोगों की देन है. जो विचार इन सेनानियों का था, आज उसी विचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी चल रही है.

कांग्रेस पर बोला हमला:नड्डा ने कहा कि,विपक्ष बार बार वैक्सीनेशन पर सवाल उठाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश करता रहा जबकि दुनिया के दूसरे देश भी लगातार भारत की सराहना करते रहे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन करके दुनिया को दिखा दिया है कि भारत हर क्षेत्र में आत्म निर्भर है. आज विपक्ष की बोलती बंद हो चुकी हैै.

कांग्रेस ने किया विरोध:उधर, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर विपक्षी कांग्रेस भी मुखर रही. आपदा प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक में धरना दिया. उन्होंने आईएसबीटी को शहर के बाहर ले जाने की मांग की. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हाईवे से गुजर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफिले के पास नहीं जाने दिया. कांग्रेसियों ने किसानों को खराब फसल का मुआवजा नहीं मिलने पर भी नाराजगी जताई.

बंगाली समाज की तारीफ: जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि देश को किसी ने दिशा और दृष्टि दी है तो वह बंगाली समाज ने दी है. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में अराजकता का माहौल, रेप, हत्या, भ्रष्टाचार चरम पर हैं. सबसे अधिक रेप के मामले पश्चिम बंगाल में हो रहे हैं. उत्तराखंड के बाद पश्चिम बंगाल में भी लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा सरकार बनाई जाएगी

Last Updated : Nov 16, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details