बाजपुर: सीएए (नागरिकता संशोधन कानून), एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने में लगी हुई हैं. ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को जबाव देने के साथ लोगों को इन मुद्दों पर जागरुक करने का बीड़ा उठा लिया है. इसके लिए पार्टी ने रणनीति भी बनाई है.
बीजेपी ने लोगों के मन से सीएए और एनआरसी का डर निकालने के लिए एक टीम गठित कर मैदान में उतारी है. बीजेपी की ये टीम लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरुक करेगी. इस बारे में दर्जाधारी मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि सीएए लोगों को नागरिकता देने का काम करेगा, न की छीनने का.
पढ़ें- खुशखबरी: देवभूमि के पशुपालकों को मालामाल करेगी ऑस्ट्रेलिया की 'मेरिनो'