उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA और NRC पर बीजेपी ने कसी कमर, स्पेशल टीम अल्पसंख्यक समुदाय को करेगी जागरुक - नागरिकता संशोधन कानून न्यूज

बीजेपी ने लोगों के मन से सीएए और एनआरसी का डर निकालने के लिए एक टीम गठित कर मैदान में उतारी है. बीजेपी के ये टीम लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरुक करेगी.

uttarakhand
बीजेपी ने कसी कमर

By

Published : Dec 26, 2019, 8:16 PM IST

बाजपुर: सीएए (नागरिकता संशोधन कानून), एनपीआर (राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने में लगी हुई हैं. ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को जबाव देने के साथ लोगों को इन मुद्दों पर जागरुक करने का बीड़ा उठा लिया है. इसके लिए पार्टी ने रणनीति भी बनाई है.

बीजेपी ने लोगों के मन से सीएए और एनआरसी का डर निकालने के लिए एक टीम गठित कर मैदान में उतारी है. बीजेपी की ये टीम लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरुक करेगी. इस बारे में दर्जाधारी मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि सीएए लोगों को नागरिकता देने का काम करेगा, न की छीनने का.

NRC पर बीजेपी ने कसी कमर.

पढ़ें- खुशखबरी: देवभूमि के पशुपालकों को मालामाल करेगी ऑस्ट्रेलिया की 'मेरिनो'

कुमार ने कहा कि बीजेपी के चुनावी वादों में अनुच्छेद 370, राम मंदिर निर्माण के साथ ही नागरिकता संशोधन अधिनियम भी था. इन्हीं वादों के दम पर जनता ने केंद्र में मोदी सरकार को दोबारा प्रचंड बहुमत दिया था. मोदी सरकार सभी वादों को पूरा करने का काम कर रही है, लेकिन विपक्ष समुदाय विशेष के लोगों को इस कानून का डर दिखाकर उन्हें भड़काने का काम कर रहा है.

पढ़ें- रुद्रपुर: किट्टी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, दबंगई का वीडियो VIRAL

इसीलिए बीजेपी ने इन लोगों को जागरुक करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस टीम को नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों की कमान सौंपी गई. ये टीम अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच जाकर इस कानून के बारे में उन्हें विस्तार से बताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details