काशीपुर: काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों से मुलाकात की और आगामी चुनाव की रणनीतियों पर विचार विमर्श किया.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते लगातार पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से संबंध स्थापित कर रहे हैं. इसी के चलते भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे और उधम सिंह नगर के ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों से मुलाकात की साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर विचार-विमर्श किया.