उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में शक्ति केंद्रों के संयोजक व मंडल अध्यक्षों के साथ नड्डा की बैठक, दिया जीत का मंत्र - रुद्रपुर में जेपी नड्डा ने ली बैठक

रुद्रपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शक्ति केंद्रों के संयोजक व मंडल अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से लेकर संगठन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

rudrpur
रुद्रपुर

By

Published : Nov 15, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:29 PM IST

रुद्रपुर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में प्रथम आगमन पर जेपी नड्डा का बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने काशीपुर रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में शक्ति केंद्रों के संयोजक और मंडल अध्यक्ष बैठक की. बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा मौजूद रहे.

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुचे हैं. रुद्रपुर पहुंचने से पहले उन्होंने चमोली में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद वह अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा में नड्डा ने भाजपा की अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत बागेश्वर जिले की 12 विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया.

ये भी पढ़ेंः 12 विधानसभाओं की कोर कमेटी के साथ नड्डा की बैठक, बूथ स्तर को दिए ये निर्देश

प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिल्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उनके इस दौरे से कार्यकर्ताओं में जोश आएगा. साथ ही आगामी चुनाव में एक बार फिर भाजपा सत्ता में काबिज होगी. अल्मोड़ा में हुई कोर कमेटी की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. इसमें 12 विधानसभाओं के कामकाज का आंकलन भी किया गया.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details