उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद टम्टा बोले- CAA पर कांग्रेस कर रही जनता को गुमराह

सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

etv bharat
सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा

By

Published : Jan 4, 2020, 7:29 PM IST

खटीमा: नागरिकता संसोधन एक्ट पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. ऐसे में केंद्र की बीजेपी सरकार ने पार्टी के सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में शनिवार को सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सीएए के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर सांसद टम्टा ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह और बरगलाने का काम कर रही है.

सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा.

इस मौके पर सांसद टम्टा ने टनकपुर क्षेत्र में भाजपा कार्यकताओं से मुलाकात कर नागरिकता संसोधन कानून को लेकर उन्हें जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीएए से संबंधित पत्रक लोगों के बीच बांटकर उनकी भ्रांतियां दूर करने को भी कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि नागरिकता संसोधन कानून के बारे में लोगों को विस्तार से बताएं ताकि उनकी सभी शंकायें दूर हो सके.

ये भी पढ़े:भगवान भरोसे चल रहा राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय, घर लौटने को मजबूर हैं छात्र

वहीं, सांसद टम्टा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में कांग्रेस सीएए के विरोध में माहौल बनाने में लगी है. जबकि, यह एक्ट नागरिकता देने वाला है ना कि किसी की नागरिकता छीनने वाला. क्योंकि कुछ लोग सालों से देश में नागरिकता ना मिल पाने की वजह से परेशान है. ऐसे में इस एक्ट के माध्यम से उन्हें आसानी से नागरिकता मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details