उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा की ककड़ी पार्टी पर सांसद भट्ट का तंज, बोले- रायता फैलाने की जगह खिलाते तो अच्छा रहता - उत्तराखंड न्यूज

हरीश रावत इन दिनों पहाड़ी उत्पादों की पार्टी देकर चर्चाओं में है. हालांकि उन की इन पार्टी पर बीजेपी सांसद अजय भट्ट चुटकी लेते हुए तंज कसा है.

रुद्रपुर

By

Published : Oct 15, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:14 AM IST

रुद्रपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले कुछ समय से पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और जनता से जुड़ने के लिए कभी काफल तो कभी ककड़ी रायता पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. देहरादून के बाद अब हरीश रावत हल्द्वानी में ककड़ी रायता पार्टी देने जा रहे हैं. हरीश रावत की इस पार्टी पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि हरीश रावत 'इकलु बानर' की तरह हो गए हैं.

इनता ही नहीं, सांसद अजय भट्ट ने पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस बयान को भी सही ठहराया है जिसमें उन्होंने हरीश रावत को 'इकलु बानर' कहा था.

पढ़ें- BJP विधायकों की अनर्गल बयानबाजी पर CM सख्त, सिखाया अनुशासन का पाठ

भट्ट ने कहा कि हरीश रावत आज अकेले पड़ गए हैं, वो पार्टी में अलग थलग पड़े हुए हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. इसलिए वह फल पार्टी दे रहे हैं.

हरदा की ककड़ी पार्टी पर सांसद भट्ट का तंज

भट्ट ने हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे साथ ही चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें पार्टी में आमंत्रित नहीं किया. भट्ट ने कहा कि जो रावत जो रायता बना कर फैला रहे हैं यदि उसे वो खिलाते तो अच्छा रहता. जब आप अपने सांसद को रायता पार्टी में नहीं बुलाते हैं तो उसके क्या फायदा. अब हो सकता है ये बयान सुनकर वो उन्हें बुला ले, लेकिन अब ऐसे समय बुलाएंगे जब उनके पास मौका नहीं होगा. राजनीति में सब को मिला-जुलाकर नहीं चला जायेगा तो इसी तरह का हाल होगा.

Last Updated : Oct 16, 2019, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details