गदरपुर: राफेल विमान मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राफेल में राहुल गांधी फेल हो चुके हैं. इसलिए राहुल गांधी को देश की जानता से माफी मांगनी चाहिए.
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. अब राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद बीजेपी नेता राहुल गांधी को देश की जानता से माफी मांगने की बात कह रहे हैं. गदरपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अजय भट्ट ने कहा कि राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस पूरी तरह फेल हो गई है.