उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूमियत से बोले सांसद अजय भट्ट- ऑक्सीजन नहीं वैक्सीन बोलना चाहता था, फिसल गई थी जुबान - फिसली जुबान पर सांसद अजय भट्ट की सफाई

बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को कहा था कि प्रदेश में 14 से 44 साल की आयु वर्ग के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. अपने इसी बयान पर शुक्रवार को उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.

BJP MP ajay bhatt
BJP MP ajay bhatt

By

Published : Jun 4, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 8:24 PM IST

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर-नैनीताल सीट से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को एक बयान दिया था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 14 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. उनका ये बयान जब मीडिया की सुर्खियां बना तो उन्होंने इस पर शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो वैक्सीन के बारे में बोलना चाह रहे थे, लेकिन गलती से उनकी जुबान फिसल गई और ऑक्सीजन निकल गया. उनके इस बयान को अन्यथा न लें.

ऑक्सीजन पर सांसद अजय भट्ट की सफाई.

उन्होंने ने कहा कि तीन जून को वे रुद्रपुर में हॉस्पिटलों का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान वैक्सीनेशन को लेकर मीडिया के सामने जो बयान दिया था, उसमें जुबान फिसलने के कारण वैक्सीन शब्द की जगह ऑक्सीजन निकल गया था. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया है कि उसे अन्यथा न लिया जाए.

पढ़ें-सांसद अजय भट्ट की फिसली जुबान, '18 से 44 साल वालों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, ये ही कहना चाहते थे. अब नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भरपूर मात्रा में वैक्सीन पहुंच चुकी है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details