उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक ठुकराल के फिर बिगड़े बोल, कहा- राहुल और प्रियंका को गांधी कहलाने का नहीं कोई अधिकार - राहुल गांधी

गुरुवार को रुद्रपुर में पीएम मोदी की जनसभा आयोजित की गई थी. पीएम मोदी के संबोधन से पहले रुद्रपुर विधायक मंच से लोगों को संबोधित कर रहे है. इसी दौरान ठुकराल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दे डाला.

बीजेपी विधायक ठुकराल

By

Published : Mar 28, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 9:08 PM IST

रुद्रपुर:विवादों से चोली दामन का साथ रखने वाले रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने एक बार फिर पीएम मोदी की जनसभा में विवादित बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए विधायक ठुकराल ने कहा कि इन लोगों को अपने नाम के आगे गांधी लगाने में शर्म आनी चाहिए. क्योंकि, देश में सिर्फ एक ही गांधी हुए और वे महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी थे.

शंखनाद महारैली के मंच से बोल रहे थे ठुकराल.

बता दें कि गुरुवार को रुद्रपुर में पीएम मोदी की जनसभा आयोजित की गई थी. पीएम मोदी के संबोधन से पहले रुद्रपुर विधायक मंच से लोगों को संबोधित कर रहे है. इसी दौरान ठुकराल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका को अपने नाम के आगे गांधी लिखने से पहले शर्म आनी चाहिए. इनको अपने नाम के आगे गांधी लगाने का कोई अधिकार नहीं है.

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें देश से कांग्रेसियों को नेस्तनाबूद करना है. ऐसे में 11 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर कांग्रेस का देश से सफाया कर दो. ताकि आने वाले समय में कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचे. ठुकराल ने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार अजय भट्ट को वोट करने की अपील की है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details