खटीमाः राज्य में हो रहे पंचायत चुनावों में 5 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. पंचायत चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए है. वहीं, खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनावों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की एकतरफा जीत का दावा किया है.
बता दें कि, उत्तराखंड में बीजेपी द्वारा पंचायत चुनाव में जीत को लेकर काफी समय से ग्राउंड लेवल पर तैयारियां की जा रही है. बीजेपी ने पंचायत चुनाव में जीत के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें खटीमा से बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी को भी शामिल किया गया है.