उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब से हुई बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, विधायक ठुकराल ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन

जिले के दिनेशपुर में कच्ची शराब पीने से एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई, इसके बाद रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही थानाध्यक्ष का घेराव भी किया.

विधायक ठुकराल ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : May 27, 2019, 8:47 PM IST

रुद्रपुर: दिनेशपुर में अवैध कच्ची शराब पीने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. रुद्रपुर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में अवैध शराब के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विधायक राजकुमार ठुकराल ने थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल का घेराव कर कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. वहीं, कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

विधायक ठुकराल ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन.

बीजेपी कार्यकर्ता ग्राम मोतीपुर निवासी विजय सरकार के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे. रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का पारा उस समय चढ़ गया, जब उन्हें पता चला कि भाजपा कार्यकर्ता की मौत अवैध कच्ची शराब पीने से हुई है. अंतिम संस्कार के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और कच्ची शराब की बिक्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल का घेराव भी किया.

ये भी पढ़ें:हार के बाद बाबा केदार की शरण में जाना चाहते थे हरीश रावत, नहीं मिला हेलीकॉप्टर का टिकट

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि मोतीपुर गांव सहित नगर और आसपास के इलाके में कच्ची शराब खुलेआम बिक रही है. कच्ची शराब के सेवन से आए दिन लोगों की मौत हो रही है. साथ ही लोगों ने कच्ची शराब की बिक्री के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details