काशीपुर:क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रदेश में आयुष्मान योजना की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने संपन्न हो चुके पंचायत चुनाव में सीटों पर आरक्षण के लिए विभागीय लापरवाही को जिम्मेदार बताया है. साथ ही उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कुमाऊं के 73 गांव अधिकारियों के कारण प्रधान विहीन रह गए. विधायक चीमा ने कहा की अधिकारियों ने इन सीटों पर आरक्षण का गलत आंकलन किया. इसके लिए न चुनाव आयोग और न प्रदेश सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की गलती के कारण इन 73 गावों में पुनः चुनाव कराने होंगे. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.