उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA चीमा ने PC कर अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप - हरभजन सिंह चीमा ने राजीव अग्रवाल और जेएस नरूला पर आरोप लगाया

काशीपुर से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही पार्टी के नेता पर छवि खराब करने का आरोप लगाया है. विधायक चीमा ने पीसी करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष से दोनों नेताओं की शिकायत की जाएगी.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Sep 28, 2021, 4:21 PM IST

काशीपुरःऊधमसिंह नगर के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व विधायक पर छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है. विधायक चीमा ने कहा कि इसका सुबूत है कि पूर्व विधायक द्वारा हाईकोर्ट में मेरे खिलाफ दायर याचिका को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि आखिर अंत में जीत सच्चाई की होती है.

मंगलवार को रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल और भाजपा नेता जेएस नरूला द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के लिए अनर्गल हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. मेरे खिलाफ बगैर किसी कानूनी ठोस सुबूत के चुनाव याचिका दायर की. लेकिन जीत अंत में सच्चाई की हुई.

हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही पार्टी के राजीव अग्रवाल और जेएस नरूला पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं. विधायक चीमा ने कहा कि यदि राजीव अग्रवाल चुप भी बैठना चाहें तो जेएस नरूला उन्हें चुप नहीं बैठने देंगे. विधायक चीमा ने दोनों नेताओं पर छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से शिकायत करने की बात कही है.

MLA चीमा का अपनों पर ही आरोप

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक करेगा 350 करोड़ की फंडिंग

ये है मामलाःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने 24 सितंबर को काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा की विधायकी को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर सुनवाई करने के बाद खारिज कर दी थी. मामले के मुताबिक काशीपुर निवासी राजीव अग्रवाल ने चुनाव याचिका दायर कर कहा था कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनका चीमा पर आरोप था कि चीमा की आयु आधार कार्ड और पैनकार्ड में अलग-अलग है.

यह भी कहा गया था कि हरभजन सिंह चीमा की कंपनी, चीमा पेपर मिल पर बकाया है, जिसका उल्लेख उन्होंने अपने नामांकन पत्र में नहीं किया है और जिस व्यक्ति पर बकाया होता है वह चुनाव नहीं लड़ सकता है. चीमा पर यह भी आरोप लगाया गया कि चीमा की शैक्षिक योग्यता स्नातक है लेकिन चीमा ने अपने नामांकन पत्र में हाईस्कूल लिखा है. इसके बावजूद 30 जनवरी 2017 को चीमा का नामांकन पत्र वैध माना गया. जब इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव अधिकारी से की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः BJP MLA हरभजन सिंह चीमा को HC से राहत, विधायकी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

सुनवाई के दौरान चीमा के अधिवक्ता ने कहा कि साल 2017 में जो नामांकन पत्र दाखिल किया गया था, वह सही था. उसमें शैक्षिक योग्यता और उम्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्रों के अनुरूप भरी गयी थी, जिसमें कोई हेराफेरी नहीं की गई थी. चीमा पेपर मिल पर बकाए के संबंध में उनके द्वारा कोर्ट में कहा गया कि कंपनी उनकी ही है और कंपनी के प्रति डायरेक्टर की देनदारी नहीं बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details