काशीपुर: कोरोना से लड़ाई के लिए समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश में पान मसाला, गुटखा व च्युइंगम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
कोरोना से निपटने के लिए चीमा का सुझाव. हरियाणा सरकार के द्वारा उठाये गए कदम का हवाला देते हुए चीमा ने इन सामानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इनसे कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार में मिले कोरोना के 2 नये मरीज, संख्या बढ़कर हुई 37
उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति अगर पान मसाला, गुटखा व च्युइंगम इस्तेमाल करता है तो वह किसी ना किसी जगह इन्हें थूकेगा. इस स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने चबाए जाने वाले तंबाकू उत्पादों के साथ ही पान मसाला और च्युइंगम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. चीमा ने उत्तराखंड में भी इन पर बैन लगाने की मांग की.