उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चीमा ने की हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की मांग, कहा- खत्म हो रहा नैनीताल का पर्यटन - harbhajan singh cheema

काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन चीमा ने इस बार हाईकोर्ट को मैदानी क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग की है.

kashipur
भाजपा विधायक का बयान

By

Published : Jan 16, 2020, 2:14 PM IST

काशीपुर: भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा अपने विवादित बयानों से अपने ही सरकार पर हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने हाईकोर्ट के स्थानांतरण मुद्दे पर अपना तर्क देते हुए हाईकोर्ट को मैदानी क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग की है.

काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि, राज्य के गठन के बाद नैनीताल को हाईकोर्ट के लिए उपर्युक्त स्थान पाया गया था, लेकिन हाईकोर्ट के नैनीताल में स्थित होने से वहां का टूरिज्म समाप्त सा हो गया है.

विधायक चीमा ने की हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की मांग.

ये भी पढ़ें: योजनाओं की सौगात लेकर जम्मू-कश्मीर जाएंगे केंद्र सरकार के 36 मंत्री

विधायत हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि नैनीताल में हाईकोर्ट स्थित होने से वहां का टूरिज्म समाप्त हो गया है. चीमा ने कहा कि मैदानी क्षेत्र के लोगों को हाईकोर्ट तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हाईकोर्ट का स्थानांतरण नैनीताल से मैदानी क्षेत्र में कर देना चाहिए, जिससे वहां के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details