काशीपुर:नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 66.89 फीसदी रहा. जिसको लेकर काशीपुर विधायक ने मत प्रतिशत कम रहने की वजह को चिंताजनक बताया है. उन्होंने बीएलओ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीएलओ ने सही ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया.
बीजेपी विधायक का आरोप, BLO की लापरवाही के चलते इस बार कम रहा मतदान प्रतिशत - हरभजन सिंह चीमा
स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि मतदाता सूची में तमाम मतदाताओं का नाम न होना बहुत दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदान करवाने को लेकर अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा पाए.
स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि मतदाता सूची में तमाम मतदाताओं का नाम न होना बहुत दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदान करवाने को लेकर अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा पाए. चीमा ने कहा कि बीएलओ की लापरवाही के कारण पिछले चुनाव में मतदान करने वाले कई मतदाता इस बार सूची में नाम न होने के कारण वोट डालने से वंचित रह गये. साथ ही नये मतदाताओं को भी मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया.
बीएलओ पर लापरवाहियों का आरोप लगाते हुए हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि जिला अधिकारी लगातार कहते रहे कि लोग मतदाता सूची में अपना नाम देख लें. लेकिन बीएलओ द्वारा मतदाताओं को सूची उपलब्ध नहीं कराई गई. जिस कारण मतदाता अपना नाम सूची में शामिल नहीं करवा सके.नतीजन मतदाता पोलिंग बूथ में इधर से उधर भटकते रहे, जिस वजह से इस लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा.