काशीपुर:गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी ने प्रदेश के कई जिलों में पदयात्रा निकाली थी, लेकिन काशीपुर में बीजेपी विधायक और मेयर को इस दौरान शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. क्योंकि मोहल्ला किला से निकाली गई पदयात्रा के विधायक और मेयर मुट्ठी भर कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही एकत्र कर पाए. जिस कारण पदयात्रा महज 50 कदम चल कर ही वापस लौट आई.
पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
जब इस बारे में काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी से बात की गई तो वो मीडिया के सवाल से बचती हुई नजर आई. उन्होंने कहा कि नवरात्र के व्रत होने की वजह से संख्या कम रही, लेकिन स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता है. हालांकि स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने गांधी जी को लेकर लंबा चौड़ा संदेश जरूर दिया. इस दौरान उन्होंने सफाई के प्रति जनता से जागरूक होने की अपील की.
बीजेपी विधायक को होना पड़ा शर्मिंदा सबसे बड़ी बात ये है कि सत्तारूढ़ दल होने के बावजूद विधायक और मेयर की इस पैदल यात्रा में गिनती के कार्यकर्ता शामिल हुए.