काशीपुर:इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को भव्य एवं हर्षोल्लास से मनाए जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं. इसी क्रम में काशीपुर में बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना (BJP District President Vivek Saxena) के नेतृत्व में काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया.
उधमसिंह नगर में 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए हुई BJP की बैठक - BJPs Har Ghar Tiranga Campaign
हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga abhiyan ) को सफल बनाने के लिए आगामी 9 अगस्त से 11 अगस्त तक बीजेपी प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसको लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने काशीपुर में एक बैठक का आयोजन किया.
विवेक सक्सेना ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी ने हर घर में तिरंगा पहुंचाने का संकल्प लिया है. इसके तहत 9 अगस्त से 11 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, बाइक रैली, प्रभात फेरी आदि निकाले जाने का कार्यक्रम प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 20 लाख घरों में तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत 9 अगस्त से होनी है.
पढ़ें- 'हील इन इंडिया': सरकार ने विदेशी मरीजों की आसानी के लिए 10 हवाई अड्डों पर दुभाषियों की योजना बनाई
उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उधम सिंह नगर जिले के प्रवास पर रहेंगे. जिले में जगह-जगह उनके स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया है.