गदरपुर: दिनेशपुर में उत्तराखंड कार्यकारिणी के सदस्य कमलेश छिनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय में इकट्ठा हुए. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दिनेशपुर कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस कार्यक्रम में 45 भाजपा कार्यकर्ताओं को पद दिया गया है. इस कार्यकारिणी में 15 भाजपा महिला कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है. इस मौके पर क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता गदरपुर, दिनेशपुर और गूलरभोज के नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने कहा कि कमेटी का विधिवत रूप से चयन कर लिया गया है. कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा करेंगे. हिमांशू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता को सम्मान और पद दिया जाता है. इस मंडल में कुल 62 बूथ है और हर बूथ से कार्यकर्ताओं को लिया गया है. इस कमेटी में सभी समुदाय के लोगों को शामिल करके संयुक्त रूप से एक टीम बनाई गई है जो दिनेशपुर मंडल के विकास और पार्टी हित में काम करेंगी.