रुद्रपुर: नगर निगम रुद्रपुर के दो वार्डों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के प्रत्याशी दोनों ही वार्डों में हार गए हैं. एक वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी तो दूसरे वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज कराई है. वहीं किच्छा नगर पालिका के वार्ड नंबर दो में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जीता है.
नगर निगम रुद्रपुर के दो वार्ड 13 और 36 में 12 जून को उपचुनाव हुए थे, जिसका रिजल्ट आज आया है. सुबह 8 बजे एएन झा इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हुई थी, जिसका परिणाम दोपहर तीन बजे तक आ गया था. वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सागर ने कांग्रेस प्रत्याशी जीतेश शर्मा हो शिकस्त दी. यहां बीजेपी प्रत्याशी अशोक सागर तीसरे नंबर पर रहे.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, गैरसैंण के मुद्दे पर कांग्रेस आग बबूला