काशीपुर:बीते रोज बिजली विभाग द्वारा काशीपुर कोतवाली में भाजपा नेता समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसी क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिजली विभाग पर गलत मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर उल्टे बिजली चोरी करवाने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
बिजली विभाग के विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार सैनी द्वारा काशीपुर कोतवाली में दी गई तहरीर के माध्यम से कहा गया था कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा रामपुरा में एक्सटेंशन क्षेत्र में विद्युत चोरी अभियान चलाया गया था. जिसमें उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम मेहरोत्रा समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद मीडिया में राम मेहरोत्रा का नाम आने से आहत भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर विद्युत विभाग द्वारा की गई त्रुटि के बारे में बताया.