उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बहुमत से जीतेगी बीजेपी: पुष्कर सिंह धामी - खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी

प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी का सिंबल दिया है. वहीं बीजेपी के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की विकासवादी सोच की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत होगी.

पुष्कर सिंह धामी का पंचायत चुनाव पर बयान.

By

Published : Sep 23, 2019, 8:33 AM IST

खटीमा:प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियों ने अपने-अपने जीत के दावे शुरू कर दिए हैं. खटीमा से विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी ने भी आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के भारी संख्या में जीतने की उम्मीद जताई है.

पढ़ें-निशंक ने मोदी सरकार की गिनाईं उलब्धियां, कहा- विश्व में बढ़ रही हिंदुस्तान की ताकत

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने जहां जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी का सिंबल दिया है. वहीं क्षेत्र पंचायत और प्रधान पद में प्रत्याशियों को सिर्फ समर्थन दिया है. प्रदेश में अगले महीने चुनी जाने वाली गांव की सरकार में बीजेपी के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की विकासवादी सोच की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत होगी.

पुष्कर सिंह धामी का पंचायत चुनाव पर बयान.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनावों में पार्टी की भारी जीत का दावा किया है. पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत सालों में पंचायतों को काफी अधिकार दिए थे, जिससे पंचायतों में काफी विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा है कि क्योंकि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है इसलिए जल्द चुने जाने वाली गांव की सरकार में भी बीजेपी बहुमत से जीतेगी. साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के किए गए विकास कार्यों को जनता अपना लगातार समर्थन दे रही है और आने वाले पंचायत चुनावों में भी अपना समर्थन देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details