रुद्रपुर: आवास विकास चौकी क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में गाली-गलौज, मारपीट, तोड़फोड़ और लूट के मामले में नामजद आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी भाजपा नेता राधेश शर्मा का बेटा पवन शर्मा है. जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
बता दें 11 जनवरी की रात ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के अटरिया रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों द्वारा किसी बात को लेकर गाली-गलौज, मारपीट, तोड़फोड़ और लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पीड़ित पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता राधेश शर्मा समेत सात नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. तब से इस मामले की विवेचना आवास विकास चौकी पुलिस द्वारा की जा रही थी.