उधम सिंह नगर:रेल मंत्रालय ने विशेष हित के तहत बीजेपी के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है. इस नियुक्ति पर बीजेपी कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और उद्योगपतियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.
भारतीय रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा ने पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किये जाने की जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड के मुताबिक खूब सिंह विकल की नियुक्ति विशेष हित के तहत की गई है.