जसपुर:बीजेपी नेता व समाजसेवी अजय अग्रवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष मे एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की धनराशि का चेक जसपुर के एसडीएम सुंदर सिंह को सौंपा.
वहीं, उनकी बेटी स्वाति विश्नोई और दामाद अंकुर बिश्नोई ने 21000 रुपये की धनराशि का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में अहम भूमिका निभाने पर एसडीम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व सैनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किया. वहीं, उनके सम्मान में पुष्प वर्षा भी की.